बिलासपुर। लोकसभा के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव, विधायक रश्मि आशीष सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आई जी प्रदीप गुप्ता से तारबाहर थाने जाकर मुलाक़ात की एवं ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता मकराल यादव को पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर ने निर्वाचन बूथ से उठा कर अपहृत कर लिया और एक कमरे में बंद कर 15-20 लोगों ने उसकी पिटाई की। मकराल यादव गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
निष्पक्ष चुनाव और कानून व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन तथा पुलिस की महती ज़िम्मेदारी है। मुंगेली में जिस तरह कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता को पूर्व विधायक खाण्डेकर एवं उनके साथियों ने अपहृत किया वह घोर आपराधिक कृत्य है। इन परिस्थितियों में एस डी ओ पी लालचंद मोहले ने लचर एवं पक्षपात पूर्ण कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि मुंगेली पुलिस ने बूथ एजेंट के खिलाफ भी खांडेकर की शिकायत पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है, जिसे लेकर मुंगेली में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
उन्होंने पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर को इस आपराधिक कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। साथ ही कहा कि एसडीओपी मोहले को उनकी ग़ैर ज़िम्मेदाराना, लचर एवं पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के लिए निलंबित किया जाए। आई जी गुप्ता ने आश्वस्त किया कि तत्काल वे जांच कर इस पर कर कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने इन अवसर पर आई जी प्रदीप गुप्ता को नन्हे विराट को सकुशल वापस लाने के लिए बुके देकर बधाई दी। इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, धर्मेश शर्मा, स्वप्निल शुक्ला, बाटू सिंह, जिला प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास सहित अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।