बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस अधिवक्ताओं के सम्मान व ‘गांधी-एक बैरिस्टर’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन पांच अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में किया जायेगा।
विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाक़ात की और उन्हें सम्मान तथा परिचर्चा के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने कार्यक्रम मे उपस्थित होने की सहमति दी है। मुख्यमंत्री बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने जल्द ही समय देने का आश्वासन दिया है। आज मुलाक़ात करने वालों में महामंत्री शिवेश सिंह, मनोज ठाकुर, जसराज बल, मोहन निषाद, राजेश ठाकुर, सोनल गुप्ता, स्मिता जैन, कमल पटेल, नन्द कुमार पटेल, जीतेन्द्र साहू एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।