बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग ने विधि-विधायी मंत्री मोहम्मद अकबर से मांग की है कि विभिन्न न्यायालयों में नियुक्त ऐसे पैनल अधिवक्ताओं को हटाया जाये जिनकी नियुक्ति भाजपा शासनकाल में की गई है।
विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देश पर प्रदेश महासचिव मोहनलाल निषाद के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने विधि मंत्री से सोमवार को मुलाकात की। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन का एक वर्ष पूरा हो चुका है, इसके बावजूद विभिन्न न्यायालयों, अधिकरण, निगम तथा मंडलों में पैनल अधिवक्ता के रूप में भाजपा शासनकाल में नियुक्त सैकड़ों अधिवक्ता नई सरकार की ओर से पैरवी कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि इन अधिवक्ताओं के पिछले एक साल के भीतर किये गये कार्य की समीक्षा भी की जाये तथा उनकी जगह पर कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाये।