बिलासपुर. ट्रैफिक पुलिस से दो दिन पहले गाली-गलौच और धक्का-मुक्की करने वाले कांग्रेसी नेता फरार चल रहे हैं। तारबाहर पुलिस दो बार उनके घर जाकर दबिश दी, लेकिन वह यहां नहीं है। तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि शनिवार को आरक्षक रामकुमार रजक की लिंक रोड में पेट्रोलिंग ड्यूटी लगी थी। श्रीकांत वर्मा मार्ग के तिराहे के पास कांग्रेस नेता मोती थावरानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर गलत साइड से आ रहे थे। आरक्षक ने उसे गलत साइड में वाहन चलाने से मना किया था। इस पर कांग्रेस नेता मोती ने आरक्षक के साथ बदसुलूगी की।
ब्लाक अध्यक्ष ने मांगा जवाब
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने नोटिस जारी कर आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती थारवानी से जवाब मांगा है। जारी नोटिस में शहर अध्यक्ष ने 24 घंटे में समुचित जवाब देने के निर्देश दिए हैं हिदायत दी है कि तय समय सीमा में जवाब नहीं देने पर अनुशासनहीनता मानी जाएगी और रिपोर्ट पीसीसी के हवाले की जाएगी।
शनिवार को घटना के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शहर कांग्रेस कमेटी क्या रूख अख्तियार करती है। चौबीस घंटे के भीतर ही शहर कांग्रेस कमेटी एक्शन में आ गई है। घटना के बाद से विपक्षी बल के नेताओं ने वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया था। इसका असर भी देखने को मिला। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर ब्लाक अध्यक्ष से जवाब मांगा है। घटना का उल्लेख करते हुए शहर अध्यक्ष ने पूछा है कि अखबारों में छपी खबर में कितनी सत्यता है और इस घटना के लिए क्या वे वाकई जिम्मेदार है। समूचित कारण सहित जवाब पेश करने कहा गया है। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि तय समय सीमा में समुचित जवाब नहीं आने पर अखबारों में छपी घटना को सही मानते हुए घटना की पूरी रिपोर्ट पीसीसी को सौंप दी जाएगी और यह भी मान लिया जाएगा कि उक्त घटना के साथ उनकी संलिप्तता रही है।
पीसीसी ने वाट्सअप कर मांगी रिपोर्ट
घटना को लेकर पीसीसी भी पूरी तरह गंभीर नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी संगठन महामंत्री ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक को वाट्सअप के जरिए पत्र लिखकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी जानकारी मांगी है कि पार्टी की छवि को सार्वजनिक रूप से धूमिल करने वाले ब्लाक अध्यक्ष के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। पीसीसी की गंभीरता को देखते हुए शहर अध्यक्ष ने रविवार को ब्लाक अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दिया है।
आज मियाद होगी खत्म
प्रमोद नायक ने ब्लाक अध्यक्ष थारवानी को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। सोमवार को यह मियाद खत्म होंगी। जवाब के बाद पूरी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपी जाएगी। शहर अध्यक्ष के नोटिस के बाद आज पूरे दिन शहर कांग्रेस की राजनीतिक सरगर्मी रही। अटकल बाजी का दौर भी शुरू हो गया है। सार्वजनिक रूप से पार्टी की छवि धूमिल करने वाले ब्लाक अध्यक्ष की कुर्सी सलामत रहेगी या फिर छुट्टी कर दी जाएगी। इस बात को लेकर भी लेकर चर्चा है।
आदेश के बाद होगी कार्रवाई
पीसीसी के निर्देश पर ब्लाक अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। जवाब के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। जवाब से पीसीसी को अवगत कराया जाएगा। आगे की कार्रवाई पीसीसी से मिलने वाले निर्देश के आधार पर की जाएगी।
-प्रमोद नायक, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी