बिलासपुर,4 जुलाई। उधार में दिए सामान का पैसा मांगने पर कांग्रेस नेता और ठेकेदार ने व्यवसायी और उनके बेटे की पिटाई कर दी। इसके बाद व्यवसायी ने भी ठेकेदार के साथ मारपीट की। व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप ठेकेदार और कांग्रेस नेता पर लगा है। आहत व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है।
चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी संजय गुप्ता व्यवसायी हैं। पुराना बस स्टैण्ड के पास जीणमाता टेडर्स के नाम से उनकी दुकान है। वे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी सचिव व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री और ठेकेदार हरमेन्द्र शुक्ला से उनका व्यापारिक लेन-देन है। हरमेन्द्र ने उनसे सात लाख का सामान लिया है। इसका भुगतान करने के लिए दो साल से आनाकानी कर रहा है। शनिवार की दोपहर इसी सिलसिले में पीडब्ल्यूडी आफिस के पास कांग्रेस नेता से मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने रुपए देने से इन्कार कर दिया। साथ ही गाली-गलौच शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर कांग्रेस नेता ने अपने बेटे अभिषेक और अमन के साथ मिलकर व्यवसायी की पिटाई शुरू कर दी। व्यवसायी के बेटे हर्षित गुप्ता ने बीच-बचाव किया तो उसकी भी पिटाई कर दी। पीडि़त हर्षित ने बताया कि दो नोटिस भेजने के बाद से कांग्रेस नेता सत्ता का हवाला देते हुए शहर में व्यवसाय बंद कराने की धमकियां दे रहा था। शनिवार को पीडब्ल्यूडी आफिस में मुलाकात के दौरान भी उसने नोटिस को लेकर विवाद शुरू कर दिया। रकम नहीं देने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। साथ ही उसके बेटे को घेरकर पिटाई कराने की धमकी देता रहा।
पीडि़त व्यवसायी हर्षित ने बताया कि दो साल पहले कांग्रेस नेता हरमेन्द्र ने अलग-अलग जगह पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए उनकी दुकान से सामान लिया था। इसकी रकम सात लाख तक पहुंच गई। इसके बाद कांग्रेस नेता रकम देने के लिए आनाकानी करने लगा। कुछ दिन पहले व्यवसायी ने इसके लिए कांग्रेस नेता को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा था। पहले भेजे दो नोटिस का कांग्रेस नेता ने जवाब ही नहीं दिया। 28 जून को व्यवसायी ने कांग्रेस नेता को तीसरा नोटिस भेजा था। इसके बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी आफिस में व्यवसायी की कांग्रेस नेता से मुलाकात हो गई। इस दौरान व्यवसायी ने उनसे अपनी रकम की मांग की। इसके बाद कांग्रेस नेता मारपीट पर उतारू हो गया। उसने अपने बेटों के साथ मिलकर व्यवसायी की पिटाई कर दी।
ज्ञात हो कि बीते दिनों रेलवे क्षेत्र के कांग्रेस नेता मोती थावरानी ने आरक्षक से बदसलूकी की थी। बीच सड़क में हुई इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया था। बाद में पुलिस ने फरार कांग्रेस नेता को नागपुर के कामठी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।