बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके से मिलकर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। राज्यपाल को बिलासपुर में संचालित जस्टिस तन्खा मेमोरियल मेमोरियल रोटरी स्कूल में आमंत्रित किया गया है, जिस पर उन्होंने सहमति दी है।

राज्यसभा सदस्य एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल से राजधानी में सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल उनके क्षेत्र जबलपुर से हैं, इसलिए वे उन्हें विशेष रूप से बधाई देने के लिए पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल उइके से छत्तीसगढ़ के विकास पर ध्यान देने का आग्रह  भी किया। तन्खा ने उन्होंने बिलासपुर के विनोबानगर में विशेष बच्चों के लिए संचालित जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल के बारे में जानकारी दी और यहां आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने सहमति दी है और कहा है कि तारीख की सूचना उन्हें भेजी जाये।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here