बिलासपुर। महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधि भी अपना दायित्व निभा रहे हैं। कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास जो कि जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 एवं पार्षद वार्ड क्रमांक 68 के मार्गदर्शक भी हैं उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पृथक-पृथक रूप से पूरे कोनी क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 68 व 67 को को सैनेटाइज कराया। इसमें ग्राम बड़ी कोनी छोटी कोनी रिवर व्यू कॉलोनी रामायण नगर कंचन विहार एवं वार्ड क्रमांक 67 के आईटीआई,कॉलेज का स्वयं अपने हाथों से प्रत्येक घर मकान दुकानों का सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाइज किया।

इस अवसर पर उनके साथ कोनी के श्रीनाथ गढ़वाल, सुरेंद्र पांडे, श्री सुशील पांडे, अनुपम दुबे, बल्ले गौड़, वेदव्यास श्रीवास, डीडी यादव, रोहित शुक्ला, अंबुज अग्निहोत्री, रोहित शुक्ला, जय शर्मा, प्रवीण वस्त्रकार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने साथ दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here