बिलासपुर। प्रदेश सरकार के बजट पर विधायक शैलेश पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बजट प्रस्तुत किया है। इससे किसानों से लेकर कामगार, कर्मचारियों और व्यवसायियों की आमदनी बढ़ेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने भी बजट को मील का पत्थर बताया है।

पांडे ने कहा कि बजट में बिलासपुर को भी विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें नए जेल की स्थापना का प्रावधान है। मैंने कुछ दिन पहले जेल का निरीक्षण कर शासन को जानकारी दी थी कि यहां क्षमता से अधिक कैदियों को रखा गया है जिसमें भवन निर्माण की जरूरत है। इस बात को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। सिम्स को और मजबूत करने के लिए सरकार ने बिलासपुर में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार करने का निर्णय लिया है। साथ ही सिम्स में बर्न यूनिट की स्थापना की बात बघेल ने कही है। इससे बिलासपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी। इसके साथ यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने की घोषणा की गई है, जिससे पूरे प्रदेश वासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

पांडे ने कहा कि बजट प्रावधान के बाद अब बिलासपुर की साफ-सफाई, पानी, बिजली सहित अनेक प्रकार की व्यवस्था को दुरुस्त की जा सकेगी। बजट किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। किसानों की ऋण माफी और उनकी फसल का सबसे उचित दाम देने के लिए घोषणा से अन्नदाता मजबूत होगा। धान 2500 रूपए में खरीदा जाएगा, जो ऐतिहासिक फैसला है। 21 हजार करोड़ रूपए कृषि विकास के लिए खर्च किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा और उच्च  शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया है। इस क्रम में 1384 पदों में प्राध्यापकों की भर्ती होगी। मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल बनाया जाएगा जबकि 25 नए महाविद्यालय खोले जाने और स्नातक स्तर के महाविद्यालयों को पीजी महाविद्यालय में अपडेट करने का फैसला भी लिया गया है। नगरीय प्रशासन के लिए बेहतर आर्थिक व्यवस्था मुख्यमंत्री ने दी है।  जिससे बिजली पानी स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर कार्य किया जा सकेगा।

नरवा, घुरुवा, गरुआ और बाड़ी की चिंता-अटल

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि नरवा, घुरूवा, गरूआ और बाड़ी की चिंता कर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास की ओर कदम बढ़ाया है। मनरेगा में प्राप्त राशि का सदुपयोग होगा। जन घोषणा पत्र में किये गये वादे पूरे होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सरकार ने जोर दिया है। उद्योग शिक्षा और व्यापार क्षेत्र में उभार के साथ रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। बिलासपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी मल्टीपरपस हॉस्पिटल की सुविधा मिलेगी। बर्न यूनिट बनाने की घोषणा का भी उन्होंने स्वागत किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जब बजट पेश कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ का पुत्र छत्तीसगढ़ की बात कर रहा है। महिलाओं, बेरोजगारों और छोटे व्यापारियों के लिए बजट में प्रावधान किया गया। वहीं मनरेगा से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को जोड़ने का क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। सभी वर्गों को समान अवसर इस बजट में प्राप्त हुआ है। बजट में बिजली दर को लेकर बड़ी घोषणा की गई। 400 यूनिट तक विद्युत दर हाफ कर दिया गया है, जिसका सीधे मध्यमवर्गीय परिवार को फायदा मिलेगा। 35 किलो चावल देने की घोषणा अनुकरणीय कदम है। पुलिस परिवार को लेकर कई लाभकारी घोषणायें की गई। नये थाने खुलेंगे और पुलिस चौकियों को प्रमोट किया जायेगा। बजट का प्रदेश सचिव महेश दुबे, रामशरण यादव, रवि श्रीवास, प्रमोद नायक, अरूण सिंह चैहान, विभोर सिंह, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया आदि ने भी स्वागत किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद जस्सास ने कहा कि छत्तीसगढ़ का आम बजट विगत 18 वर्षों में सबसे अच्छा और पहला जनहित में प्रस्तुत बजट है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और विशेष रूप से आदिवासी, किसानों के लिए प्रावधान है। बेरोजगारों के लिए समग्र रोज़गार व्यवस्था सरकार की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here