बिलासपुर, 30 मार्च। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के चलते रोज कमा-खाकर जीवन यापन करने वालों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों की यथासंभव मदद करने के लिए प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने अपने संगठन के सदस्यों से अपील की थी। इसी क्रम में पाली के में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश राठौर, तहसील इकाई के अध्यक्ष हरीश वंदानी व युवक कांग्रेस पाली के उपाध्यक्ष समीन पटेल ने जरूरतमंद लोगों को घरों में जाकर राशन सामग्री पहुंचाई और उन्हें नगद राशि देकर भी सहयोग किया।