विधायक पांडेय ने पैरोडी सुनाकर किया मोदी की नीतियों पर कटाक्ष
बिलासपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव के निवास पर आज कांग्रेस ने धरना दिया और बड़ी संख्या में नेहरू चौक पर प्रदर्शन किया।
यह आंदोलन जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द करने और चल रही ट्रेनों को घंटों देर से चलाने के विरोध में किया गया था।
धरना-प्रदर्शन में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आए थे। इसमें बेलगहना, कोटा, रतनपुर, सीपत, मस्तूरी, बिल्हा, सकरी, तखतपुर, बेलतरा, तिफरा के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। रेलवे के खिलाफ जिले के लोगों का रोष इस भीड़ से दिखाई दे रहा था।
इस मौके पर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि देश में ऐसी स्थिति पैदा की जा रही है कि सारी संपत्ति मोदी के उद्योगपति मित्रों के नाम कर दी जाए। रेलवे और अन्य प्रतिष्ठानों को बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपया कमाने का लक्ष्य है। उसी का यह अगला चरण है जिसमें बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाली सवारी गाड़ियों को बाधित किया जा रहा है। उन्होंने एक पैरोडी गाकर संस्थानों को बेचने, महंगाई और बेरोजगारी पर कटाक्ष किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। वहां से जो फरमान जारी होता है, उसी के अनुसार निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे जनता परेशान है। आज बिलासपुर के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं क्योंकि यहां उन्होंने रेलवे जोन की स्थापना के लिए जो लड़ाई लड़ी थी, उसका परिणाम उल्टा निकल रहा है। छोटे व्यापारी जिनका ट्रेन से ही व्यापार चलता है ट्रेन उनका घर था, वे दर-दर भटक रहे हैं।
शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि जब देश की सारी संपत्ति बिक जाएगी तो देश कैसे चलेगा। कहां से पैसे आएंगे। तब देश एक ऐसे मोड़ पर खड़ा दिखेगा, जहां किसान मजदूर निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग, 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष करेगा युवा बेरोजगार होंगे और सभी उद्योग धंधे कारखाने फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगे।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बिलासपुर जोन में ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जाना सांसद की उदासीनता का प्रमाण है। यह भी कहा कि घर पर मौजूद होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए सांसद बाहर नहीं आए।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, दिलीप लहरिया, राजेंद्र साहू, नरेंद्र बोलर, पंकज सिंह, अभय नारायण राय, राजेश पांडे, शिवा मिश्रा, राकेश शर्मा, ऋषि पांडे, देवेंद्र सिंह, झगर राम सूर्यवंशी, मोती थारवानी, महेश दुबे सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।