बिलासपुर। राज्यभा में कांग्रेस के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा ने केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, जो स्वयं एक वरिष्ठ वकील हैं, को ट्वीट करके पूछा है कि केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बाद पैदा हुई परिस्थितियों के बाद पूरे देश के लाखों वकीलों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए अब कोई कदम क्यों नहीं उठाया, वकीलों की आर्थिक मदद के लिए अब तक कोई कार्ययोजना क्यों नहीं बनाई गई। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वकीलों के लिए किसी तरह की मदद का ऐलान भी नहीं किया।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सरकार से बहुत वाजिब सवाल किया। वकीलों के लिए क्या योजना है , अब तक क्या किया। इस सवाल का जवाब तो किसी प्रदेश सरकार के पास नहीं है। @OfficeOfRSP देश के क़ानून मंत्री इस विषय पे क्यों चुप है। लाखों वकीलों के जीविका का सवाल है। pic.twitter.com/0cI7laEbm1
— Vivek Tankha (@VTankha) April 28, 2020
ट्वीट के साथ सांसद तन्खा ने उन अखबारों की कतरन भी लगाई है जिसमें अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से राजेश केशरवानी द्वारा इस मामले में होईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई होने की खबर है।
यह भी पढ़ेंः अधिवक्ताओं की सहायता के लिए दायर याचिका पर बार कौंसिल व सरकार से जवाब नहीं आया, अगले सप्ताह होगी सुनवाई
जूनियर अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग पर याचिका, बार कौंसिल और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट ने जवाब मांगा