कांग्रेस नेताओं ने आज नगर निगम के उस फैसले का विरोध जताया जिसमें कंपनी गार्डन में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को दीवार से घेर दिया गया है।
कांग्रेसियों ने आयुक्त के नाम पर एक ज्ञापन उपायुक्त मिथिलेश अवस्थी को सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि कंपनी गार्डन (विवेकानंद उद्यान) शहर के बीचों-बीच स्थित है। यहां लोग सुबह-शाम टहलने, योगा व व्यायाम करने के लिए और बच्चे खेलने के लिए पहुंचते हैं। स्वामी विवेकानंद की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए यहां उनकी प्रतिमा लगाई गई है, जिसके सामने एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी गई है, जिससे प्रतिमा छिप गई है। इसकी शिकायत लगातार जनता से मिल रही थी, तब कांग्रेस ने वहां जाकर अवलोकन किया और सच्चाई देखी।
कांग्रेस ने मांग कीहै कि दीवार के घेरे को हटाकर मूर्ति को पूर्ववत स्वरूप प्रदान किया जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, नेता प्रतिपक्ष नगर-निगम शेख नजीरूद्दीन, प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल, प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा, विजय पांडेय आदि शामिल थे।