पेट्रोल-डीजल, गैस, बिजली दरों पर फूटा आक्रोश, सरकार पर उद्योगपतियों के पक्ष में काम करने का आरोप
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को दोबारा लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी (शहर एवं ग्रामीण) ने तिफरा स्थित सीएसईबी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ता गर्मी में हाथ से झलने वाले पंखे और टेबल फैन लेकर पहुंचे और सरकार की बिजली नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
कांग्रेसजन ने सौंपा ज्ञापन, कहा– 100 यूनिट योजना छलावा
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ईडी अम्बष्ट को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि 100 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को खत्म कर फिर से 400 यूनिट तक की राहत योजना लागू की जाए। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजना से हर माह 44 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होता था और 5 वर्षों में प्रति परिवार 40 से 50 हजार रुपये की बचत हुई थी। लेकिन अब अगर उपभोक्ता का बिजली उपयोग 101 यूनिट भी हो गया, तो पूरे 101 यूनिट का भुगतान करना होगा।
लगातार बढ़े हैं बिजली बिल, किसानों पर सबसे ज्यादा असर
केशरवानी ने आरोप लगाया कि डेढ़ साल में चार बार बिजली दरें बढ़ाई गईं, जिनमें सबसे ज्यादा वृद्धि कृषि उपयोग वाली बिजली में की गई। स्मार्ट मीटर से गलत बिलिंग हो रही है और शिकायत करने पर समाधान नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति गड़बड़, ट्रांसफॉर्मर और खंभों का रखरखाव खराब है, लेकिन फिर भी भारी-भरकम बिल थमाया जा रहा है।
जनता महंगी बिजली खरीदने को मजबूर: विजय पांडेय
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली उत्पादक राज्य है, लेकिन यहां के लोग महंगी बिजली खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जल-जंगल-जमीन उद्योगपतियों को बेच रही है, जिससे पर्यावरण पर भी बुरा असर हो रहा है। हसदेव और तमनार के जंगलों की कटाई के कारण वन्यजीव गांवों में घुस रहे हैं, जिससे मनुष्य-हाथी संघर्ष जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
पंखा और टेबल फैन के साथ जताया विरोध
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसजन हाथ से चलने वाले पंखे लेकर आए थे, और केशरवानी ने एक टेबल फैन लेकर प्रदर्शन किया। तिफरा कार्यालय के दोनों मुख्य द्वारों पर ताले लगे थे और भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, बेलतरा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
“जनता का हाय-हाय, अडानी को भगाना है”, “मोदी-अडानी भाई-भाई”, “छत्तीसगढ़ को बचाना है” जैसे नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया।
इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, रश्मि सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू, रविन्द्र सिंह, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि कांग्रेस आने वाले दिनों में जनता के मुद्दों को लेकर और आक्रामक आंदोलन करेगी।