बिलासपुर। हाल ही में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को बिलासपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। सुबह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रामलीला मैदान में जुटे, जहां सभा के बाद वे पैदल मार्च करते हुए सीधे रेलवे जीएम ऑफिस पहुंच गए और कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारे लगाए।

कांग्रेस की मांग: मृतकों को 1-1 करोड़, घायलों को 50-50 लाख व नौकरी

कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को उचित मुआवजा तक नहीं मिला। न सहायता राशी, न नौकरी—रेलवे चुप्पी साधे बैठा है। उनकी मांग है कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़, गंभीर घायलों को 50-50 लाख और आश्रितों को नौकरी दी जाए।

जांच रिपोर्ट न आने पर बढ़ा गुस्सा, पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि जीएम ऑफिस और डीआरएम कंट्रोल ऑफिस के बाहर भारी पुलिस व आरपीएफ तैनात करनी पड़ी। गेट अंदर से बंद कर दिए गए, लेकिन गुस्से में कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर नारेबाजी करते रहे।

कांग्रेस का आरोप है कि हादसे के तुरंत बाद जांच तो शुरू हुई, सीआरएस बीके मिश्रा ने लगातार पूछताछ भी की, मगर 10 दिन बाद भी न कोई रिपोर्ट सामने आई, न नोटिस, न सुरक्षा चूक की स्वीकारोक्ति। इसी खामोशी ने कांग्रेस का धैर्य तोड़ दिया।

मासूम बच्चे की कहानी से और भड़का आक्रोश

प्रदर्शन में उस बच्चे का मुद्दा भी बार-बार उठा जिसे हादसे में अपने माता-पिता दोनों को खोना पड़ा। बच्चा अपोलो अस्पताल में भर्ती है। कांग्रेस नेताओं ने कहा—“यह केवल लापरवाही नहीं, अमानवीयता है।” कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारी समीरकांत माथुर को ज्ञापन भी सौंपा।

आवाज़ उठी: रिपोर्ट दो, दोषियों पर कार्रवाई करो

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई और पीड़ितों को राहत नहीं मिली, तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। प्रदर्शन में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

क्या हुआ था हादसे में?

4 नवंबर की शाम कोरबा से बिलासपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन जब लाल खदान क्षेत्र के पास गतौरा स्टेशन पहुंची, तभी वह उसी ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। शुरुआती जानकारी में सिग्नल फेल होने या मानवीय गलती की आशंका जताई गई थी। दुर्घटना में 12 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here