बिलासपुर। अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर जनता कांग्रेस नेता धर्मजीत सिंह ठाकुर के बदले की राजनीति वाले बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पलटवार किया है।

राय ने सवाल किया कि वे बताएं कि सरकार किस बात का बदला ले रही है। तीन जन्म प्रमाण पत्र अमित जोगी ने बनवाए। हाईपावर कमेटी ने जोगी के जाति प्रमाण पत्र को गलत बताया। इन मामलों की शिकायत भाजपा शासनकाल में हुई और भाजपा की नेत्री समीरा पैकरा ने की। इसमें कांग्रेस या भूपेश बघेल सरकार कहां से आ गई। भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया था और एफआईआर की मांग की थी। अमित जोगी बतायें कि उनके तीन जन्म प्रमाण पत्र सारबहरा, इंदौर और टैक्सास के हैं या नहीं। कांग्रेस ने धर्मजीत सिंह को सब कुछ दिया पर वे निष्ठा बदलने के लिये जाने जाते हैं। आज कांग्रेस के प्रति एहसानमंद होने के बजाय अमित जोगी के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here