बिलासपुर। राजधानी रायपुर में मल्लिकार्जुन खरगे की सभा के बाद अब कांग्रेस अपनी दूसरी बड़ी ताकत का प्रदर्शन न्यायधानी बिलासपुर में करने जा रही है। 9 सितंबर को होने वाले “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन की अगुवाई एआईसीसी महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे।

प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता, राष्ट्रीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कांग्रेस समर्थित किसान, युवा और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसकी तैयारी के लिए बुधवार को रायपुर स्थित राजीव भवन में पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में सभी जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य तय किया गया।

5 सितंबर को तैयारी बैठक
बिलासपुर में 5 सितंबर को कांग्रेस भवन में तैयारी बैठक होगी। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव और प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड तथा विधायक देवेंद्र यादव शामिल होंगे। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में उठे ये मुद्दे
तैयारी बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान, ब्लॉक व मंडल कमेटियों की स्थिति, हाल के धरना-प्रदर्शन की समीक्षा और मतदाता सूची में संभावित गड़बड़ियों पर विशेष ध्यान दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई थी।

पार्टी ने डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी पते, एक ही पते पर दर्ज कई नाम, अमान्य तस्वीरें और फार्म-6 के दुरुपयोग जैसे पांच प्रमुख बिंदुओं पर जांच की मांग की है। जिलों की कांग्रेस कमेटियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची का परीक्षण कर रिपोर्ट पीसीसी को सौंपें।

बिलासपुर प्रदर्शन को मिली जिम्मेदारी
बिलासपुर में होने वाला यह प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन कांग्रेस के लिए बड़ा राजनीतिक आयोजन माना जा रहा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस की एकजुट ताकत दिखाने और मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को जनता के सामने लाने की रणनीति तैयार की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here