बिलासपुर । मरवाही विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा बढ़त हासिल करते हुए भाजपा को 38 हजार 132 वोटों से पराजित कर दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के. ध्रुव को कुल 83373 वोट मिले तो भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह 45240 वोट ही हासिल कर पाये। डॉ. ध्रुव को पिछले चुनाव में स्व. अजीत जोगी को मिले 74 हजार 72 वोटों से करीब 9 हजार अधिक वोट मिले हैं। हालांकि जोगी परिवार से कोई भी इस बार मैदान में नहीं था पर भाजपा को प्रचार के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने समर्थन दे दिया था।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद उप-चुनावों में कांग्रेस की यह लगातार तीसरी जीत है। इसके पहले चित्रकोट व दंतेवाड़ा के उप-चुनाव भी कांग्रेस के खाते में आ चुके हैं। इस जीत के साथ ही 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 70 विधायक हो जायेंगे। इस समय बहुजन समाज पार्टी के दो तथा छजकां के चार विधायक विधानसभा में हैं। शेष 14 सीटें अभी भाजपा के पास है।