बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने 16 जून को शाम 6 बजे नेहरू चौक पर एकत्र होकर चीन के राष्ट्रध्वज का दहन किया और चीन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुर्दाबाद के नारे लगाये।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक आदि ने कहा कि चीन ने लद्दाख क्षेत्र में हमारी सेना के एक ऑफिसर और दो सैनिकों को मार डाला। अब जुबानी जंग का समय नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने 56 इंच के सीने का मान रखने का समय आ गया है।

इस कार्यक्रम में महापौर राम शरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, नगर-निगम सभापति  शेख नजीरुद्दीन, सेवादल कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शुक्ला, ऋषि पांडेय,भरत कश्यप सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here