बिलासपुर । चकरभाठा एयरपोर्ट में 27 करोड़ रुपये की लागत से वे सभी निर्माण पूरे कर लिये गये हैं, जिसके नहीं होने के कारण 3सी कैटेगरी की उड़ान यहां से शुरू नही हो पा रही थी। विधायक शैलेष पांडेय तथा जिले के अन्य विधायकों की विधानसभा में की गई मांग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस राशि की स्वीकृति दी थी।
विधायक पांडेय ने आज बिलासपुर एयरपोर्ट का मुआयना किया। इसका निरीक्षण अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जाना है जिसके बाद केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रालयों की अनुमति से हवाई सेवा शुरू हो सकती है। पांडेय ने स्वयं केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मिलकर बिलासपुर से हवाई सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की थी। बिलासपुर के सभी वर्गों व राजनीतिक दलों की मांग यहां से 3सी कैटेगरी विमान सेवा शुरू करने की थी।