बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों के मांग 14 हजार 580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के साथ ग्रंथपाल के 2600 पद एवं अन्य खाली पदों में भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जारी अनशन के समर्थन में आज को मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम एरमसाही में आम आदमी पार्टी के दिव्यांग कार्यकर्ता व निर्विरोध सरंपच शिवशंकर सिदार ने अन्न जल रहित धरना दिया।

उनके साथ धरने में श्याम भोई, नरेन्द्र साहू, उमेश साहू, तुलसी यादव, आशीष यादव, किशुन ठाकुर, लक्ष्मी टंडन, सत्यपाल ओगरे, अरुण खांडेकर, पंचराम पोर्ते, रामशंकर सिदार आदि सहयोगी भी शामिल हुए। रविवार को भी शिव शंकर सिदार अनशन पर रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here