बिलासपुर। एसईसीएल के लिए निर्धारित किये गए उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के उद्धेश्य से एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में संयुक्त समन्वय सम्मेलन रखा गया।

सम्मेलन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा ने कहा कि आगामी वर्षों में कोल इंडिया को अपना उत्पादन एक बिलियन टन तक पहुंचाना है। कुल उत्पादन में एसईसीएल का योगदान एक चौथाई है। वर्ष 2023-24 तक 250 मिलियन टन का उत्पादन कैसे हो इस पर एसईसीएल ने कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को हम गंभीरता से देख रहे हैं। हमें राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।

सम्मेलन में उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

सम्मेलन में कार्मिक निदेशक डॉ. आर.एस.झा, वित्त और तकनीकी निदेशक, सीएमपीडीआई के अधिकारी, विभिन्न कौंसिल के प्रतिनिधि, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, कम्पनी कल्याण बोर्ड, क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here