छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ की ओर से शुक्रवार 5 अक्टूबर को आयोजित हो रहे प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवं अलंकरण समारोह में अनेक पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
सम्मलेन के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी व महासचिव गणेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि उद्घाटन सत्र लिंक रोड स्थित आईएमए भवन में सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। प्रारंभ में चुनिंदा पत्रकारों को गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना की किताब का विमोचन होगा और ‘आंचलिक पत्रकारिता’ पर परिचर्चा होगी। इस सत्र के अतिथियों में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गौरीदत्त शर्मा, पूर्व सम्पादक राष्ट्रीय सहारा एवं कथाकार हरीश पाठक, कथाकार एवं पूर्व एसोसिएट एडिटर राष्ट्रीय सहारा, धीरेन्द्र अस्थाना, कवि लेखक पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना, व्यंग्यकार गिरीश पंकज व साहित्यकार तथा वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल होंगे।
दोपहर बाद के द्वितीय सत्र में पत्रकार संघ की वार्षिक आमसभा होगी, जिसमें संघ की भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श होगा।