बिलासपुर । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज शाम कुल 320 नये कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी की गई है जिनमें लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह का मुंगेली विधायक पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले के बेटे का नाम भी शामिल है। मोहले परिवार के 11 सदस्य पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं।

जिले के सिम्स, रेलवे अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय तथा विकासखंड मुख्यालयों में कोविड-19 की आज शाम जारी टेस्ट रिपोर्ट में दो मामले जांजगीर चाम्पा जिला तथा छह गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के हैं। शेष 312 केस बिलासपुर जिले के हैं। इनमें सर्वाधिक 32 कोरोना संक्रमित आज बिल्हा से मिले हैं। 17 मामले कोटा, पांच मस्तूरी, पांच तखतपुर तथा दो केस बोदरी नगर पंचायत क्षेत्र के हैं। शेष 251 कोरोना संक्रमित बिलासपुर शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में अब संक्रमित पाये गये कुल मामले बढ़कर 5326 हो गये हैं। इनमें से 1742 मरीज कल तक ठीक हो चुके थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here