मनमानी फीस वसूली पर निजी अस्पतालों को नोटिस
बिलासपुर। जिले के कोविड अस्पतालों में बीते 24 घंटे के भीतर 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से 5 बिलासपुर जिले से दो मुंगेली व एक जांजगीर से हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों के मरने का आंकड़ा 150 पार कर गया है। मरने वालों की उम्र 50 से 75 साल के बीच है।
बीते 24 घंटे में 141 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला है। इस बीच 222 मरीज डिस्चार्ज किये गये। लगातार चार दिन से नये कोरोना संक्रमितों से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा सामने आ रहा है। अब तक 5642 मरीज स्वस्थ हो चुके, तथा एक्टिव 2094 रह गये हैं।
निजी अस्पतालों से पूरी जानकारी
निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों से लाखों रुपये का बिल बनाकर वसूली करने को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आठ निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर पहले दिन से लेकर डिस्चार्ज के दिन तक मरीजों से वसूली गई फीस की जानकारी मांगी है। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल, आरबी हॉस्पिटल, श्रीराम केयर, एसकेबी हॉस्पिटल, केयर एंड क्योर, महादेव हॉस्पिटल व किम्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती किया रहा है। मरीजों और उनके परिजनों ने शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं ने भी शिकायत की है। इन अस्पतालों को 27 सितम्बर तक की स्थिति में कितने मरीजों का उपचार किया गया और विभिन्न मदों में उनसे कितनी फीस वसूल की गई। मरीजों का नाम, पता, मोबाइल नंबर भी मांगा गया है।
डीन आज से कामकाज संभालेंगी
सिम्स की नई डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने कल अपने कार्यालय में सिम्स कोविड प्रभारी डॉ. आरती पांडेय व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की। आज से वे कामकाज संभालेंगी। दोपहर में उन्होंने सभी व्यवस्थाओं और जरूरतों को समझने के लिये एक बैठक बुलाई है। इस दौरान सिम्स की व्यवस्था में सुधार होने के बाद कोविड रिपोर्ट दो से तीन दिन में आने लगे हैं। संभागायुक्त ने बैकलॉग को पूरा करने का निर्देश दिया था। पहले रिपोर्ट आने में 8 से 10 दिन लग रहे थे। हालांकि सामान्य मरीजों, जो सर्दी, खांसी और दूसरी जांच कराने के लिये सिम्स पहुंच रहे हैं उन्हें अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लॉकडाउन आज रात समाप्त होगा
22 सितम्बर से बिलासपुर में लागू लॉकडाउन की अवधि 28 सितम्बर को समाप्त हो रही है। लॉकडाउन के 6 दिनों में 1100 नये संक्रमितों का पता चला। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के सभी उपाय ठीक तरह से लागू हों ऐसा प्रयास होगा।
दूसरी तरफ चूंकि लॉकडाउन के दौरान सब्जियों और राशन दुकानों को भी बंद रखा गया था इसलिये अनलॉक के बाद शहर में भीड़ निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने की संभावना है। कलेक्टर ने कहा है कि इस पर निगरानी रखी जायेगी।