बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल एवं डीजल के दामों पर कांग्रेस के द्वारा शहर के विभिन्न पेट्रोल पंप के सामने तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके लिए कोरोना आपदा पैसा कमाने का अवसर है। पाण्डेय ने नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि आज जब जनता कोरोना वायरस के संकट से त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है. लोग भूखों मर रहे हैं. पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार ने लगातार शुल्क बढ़ा रही है, पेट्रोल 100 रुपये तक पहुंच गया है। कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम कम होने का पूरा फायदा जनता को दिया जाए। केन्द्र सरकार को केंद्रीय आबकारी शुल्क कम करना चाहिए। जब से मोदीजी आए हैं, तब से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है, ज्यादा शुल्क लगने लगा है। प्रदर्शन में चंद्र प्रदीप बाजपेयी, पंकज सिंह, मोती थावरानी, टाटा महाराज, बप्पी भंडारी, धर्मेश शर्मा, राकेश शर्मा, शेख अययूब, पार्षद रामा बघेल, समीर अहमद काशी रात्रे, बंटी गुप्ता, सुबोध केसरी, सतीश गोयल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, शहर संगठन, पदाधिकारी शामिल हुए।
गुरुनानक चौक में प्रदेश प्रवक्ता ने दिया धरना
गुरुनानक चौक स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने पार्षद अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय की उपस्थिति में कोषाध्यक्ष नसीम खान, राजा व्यास, दिलीप सिंह, महेंद्र यादव, राकेश भार्गव, राजकुमार धामेचा, बापी डे, मीनू सूर्यवंशी, जागेश्वर रजक आदि धरने पर बैठे। यह धरना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला।