करगीरोड (कोटा) जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक करगीरोड शाखा में सामाजिक दूरी और कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं।
बैंक प्रबंधक की अनदेखी यहां संक्रामक कोरोना वायरस को निमंत्रण दे रही है। बैंक में सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग रकम निकालने, जमा करने पहुंचते है और बिना सामाजिक दूरी का पालन किये लम्बी लाइन लगाकर खड़े रहते हैं। अनेक लोग मास्क भी नहीं पहनते। इनके लिये बैंक की ओर से कोई दिशानिर्देश भी नहीं है। खुद बैंक ने भी दूरी बनाये रखने की कोई व्यवस्था नहीं की है और न ही बैंक के बाहर सैनेटाइजर रखा जा रहा है। सहकारी बैंक के अलावा मार्केटिंग सोसायटी भी यहीं है जिसके कारण जमा होने वाली भीड़ से कोरोना के फैलने का खतरा बना हुआ है।