बिलासपुर। कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के चलते मौत हो जाने के मामले में सुगम हॉस्पिटल के दस्तावेजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त किया है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जायेगी।

कोनी निवासी मीडियाकर्मी नरेश पटेल (53 वर्ष) को तबियत बिगड़ने पर सरकंडा स्थित सुगम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें मलेरिया पीड़ित बताया। चार दिन बाद भी तबियत नहीं सुधरी तो उसी हालत में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद मरीज को कोविड अस्पताल लाया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बीते मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने जान-बूझकर मृतक के स्वास्थ्य का ठीक परीक्षण नहीं किया और बीमारी की वस्तुस्थिति को छिपाया। इलाज में देरी के कारण यह मौत हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में शिकायत की। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीवास्तव और प्रवीण शर्मा की एक टीम गठित की है और इसकी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को इस टीम ने सुगम हॉस्पिटल से इलाज के दस्तावेजों को जब्त किया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर का बयान भी दर्ज किया जायेगा। इसके बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here