बिलासपुर। कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहां मुश्किलों भरा है वहीं राहत भरी खबरें भी आ रही हैं। कोरोना काल की चुनौतियों के बीच सिम्स में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन कर कश्यप कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसने परिवार के सदस्यों में बड़ी खुशी है।

वे कहते हैं कि बच्चे के जन्म ने हम सबके उदास चेहरे को रोशन कर दिया है। परिवार के ही एक सदस्य राहुल वाधवानी ने बताया कि उनकी गर्भवती भाभी को 18 सितंबर को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके पहले 17 सितंबर को वाधवानी के माता-पिता और भाभी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, वे क्वारंटाइन थे। ऐसे समय में उन्होंने तुरन्त अपनी भाभी को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे की धड़कन कम चल रही है तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ेगा। इतनी विषम परिस्थितियों में सिम्स के विशेषज्ञों ने सुरक्षित प्रसव कराया। सिम्स के डॉक्टर तस्नीम और डॉ. बिडवेकर की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया । सिम्स प्रबंधन और डॉक्टर्स की टीम की तारीफ करते हुए वाधवानी ने कहा कि इनके समर्पण एवं सेवाभाव के चलते ही बच्चे का सुरक्षित जन्म हो पाया।  हम इनके आभारी रहेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here