कल ही जीपीएम जिले में भी एक कोरोना पीड़ित ने की थी खुदकुशी
बिलासपुर। संभाग में कोरोना से पीड़ित द्वारा आत्महत्या करने की एक और घटना सामने आई है। मुंगेली में एक संक्रमित युवती ने अपनी मां की मौत के बाद आत्महत्या कर ली। कल ही गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में एक संक्रमित युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी।
जानकारी के मुताबिक मुंगेली के सोनारपारा मोहल्ले में श्रीराम ज्वेलर्स की संचालिका गोल्डी सोनी ने शुक्रवार की रात अपने घर पर फांसी लटककर जान दे दी। बीते 21 अप्रैल को गोल्डी की मां की भी मौत इलाज के दौरान कोरोना से हो गई थी। इसके दो दिन बाद उसने आत्महत्या कर ली। मृतका का भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था और वह घर पर रहकर अपना इलाज करा रही थी।
आत्महत्या करने से पहले उसने व्यापारिक लेन-देन का हिसाब भी पूरा किया और कई लोगों को फोन करके बुलाकर बकाया राशि दी। युवती के दो भाई भी हैं जो शहर में ही उनसे अलग रहते हैं।
ज्ञात हो कि शनिवार को जीपीएम जिले में टीकरकला कोविड सेंटर से भागकर एक कोविड मरीज धूप सिंह ने भी रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली थी।