ओमिक्रॉन टेस्ट के लिये भुवनेश्वर लैब भेजे गये सैंपल की रिपोर्ट 10 दिन बाद भी नहीं आई

बिलासपुर। सिम्स के स्किन विभाग के एचओडी डॉ. जे पी स्वाइन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर प्रबंधन में हड़कम्प मच गया है। अब उनके संपर्क में पिछले कुछ दिनों में आये स्टाफ और मरीजों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
डॉ. स्वाइन के पास रोजाना 200 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। साथ ही वे मेडिकल कॉलेज में क्लास भी लेते हैं। अब सभी डॉक्टरों व सिम्स स्टाफ को भी कहा गया है कि वे लक्षण महसूस होने पर कोरोना टेस्ट तत्काल करायें। उल्लेखनीय है कि डॉ. स्वाइन ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिये थे। सिम्स में प्रायः पूरे स्टाफ ने वैक्सीन लगवा ली है।
इधर नये वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। अनेक यात्री अंतर्राष्ट्रीय विमानों से यात्रा कर ट्रेन के जरिये सीधे बिलासपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे यात्रियों का अब आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। उन्हें पहुंचने की सूचना देना और क्वारांटीन पर रहना पहले से ही अनिवार्य कर दिया गया है।
अभी तक विदेश से आये तीन लोगों में जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके सैंपल ओमिक्रॉन तो नहीं, यह जानने के लिये भुवनेश्वर, ओडिशा के लैब में भेजे गये हैं लेकिन वहां से रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। सैंपल भेजे हुए 10 दिन होचुके हैं। विदेश से पहुंचे 40 से अधिक लोग 14 दिन के लिये होम आइसोलेशन पर हैं।
बीते 24 घंटे में जिले में 1456 लोगों की कोविड जांच की गई, जिनमें 3 पॉजिटिव पाये गये। इनमें एक ग्रामीण क्षेत्र से है। इस दौरान 10 हजार 452 लोगों ने कोविड टीका भी लगवाया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here