बिलासपुर। बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे इस समय स्वस्थ हैं और घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं।
विधायक पांडेय ने 15 अगस्त के बाद महापौर रामशरण यादव और नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अपना कोरोना टेस्ट कराया था तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटने के बाद उन्हें अपनी तबियत खराब लग रही थी और तीन दिन से बुखार था। इसके बाद कल उन्होंने अपना फिर से कोरोना टेस्ट कराया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे घर पर ही आइसोलेट होकर जरूरी उपचार ले ले रहे हैं।
विधायक पांडेय ने बताया कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन से उन्हें तबियत ठीक नहीं लग रही थी और बुखार आ गया। इसके बाद उन्होंने टेस्ट कराने का फैसला लिया। आज तबियत ठीक है और वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। बुखार भी उतर चुका है।
बिलासपुर में अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, महापौर, सभापति के अलावा कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय आदि शामिल हैं।
सिम्स हॉस्पिटल और जिला चिकित्सालय के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर व अन्य लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
कल सीपत थाने के प्रभारी मानसिंह राठिया सहित कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत भी हो गई थी और 83 नये संक्रमितों का पता चला था। जिले में अब तक करीब 1600 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं जिनमें से 1100 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।