बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की प्रथम वैक्सीन लगवाई। उनके साथ ही विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुमोना भट्टाचार्य एवं  सौमित्र तिवारी ने भी कोविड-19 की प्रथम वैक्सीन  लगवाई। कुलपति ने विश्वविद्यालय के ऐसे कर्मचारी, अधिकारी जो लगातार दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आ रहे हैं एवं जिनकी उम्र 45 साल के ऊपर है, उऩ्हें कोविड-19 वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया l

12 मार्च को डॉ. अलंग के सम्मान में कार्यक्रम

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में विगत महीनों में कार्य करने वाले संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग के सम्मान में 12 मार्च को सुबह 11 बजे बिलासा सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया है। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जायेगा। कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी भी उनका स्वागत करेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here