बिलासपुर। भक्तकंवरराम नगर सिंधी कॉलोनी एवं कस्तूरबा नगर नये वार्ड क्रमांक 20 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन किया गया।
इसमें मुख्य रूप से वार्ड के सम्मानीय नागरिक श्रीधर पमनानी, डॉ. हेमन्त कलवानी, एनडी बजाज, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, रामचंद्र पेशवानी, मुरली रावलानी, राजू पनाही, शत्रुहन जैसवानी, सुजीत कुकरेजा, दर्शन यादव, पिंकी नागवानी, आनंदराम परथानी, महेश यादव, मनीष चौहान, दुर्गेश सारथी व पार्षद विजय यादव उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here