बिलासपुर। कोरोना महामारी के प्रकोप के समय कुछ ऐसे लोग थे जो जान हथेली में लेकर जन सेवा में लगे हुए थे। ऐसे डॉक्टर, नर्स, सामाजिक संस्थाओं एवं पत्रकारों का नारी शक्ति टीम की ओर से सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में धन गुरु नानक संत बाबा थाहिरिया दरबार के प्रमुख सेवादार मूलचंद नारवानी, डॉ हेमंत कलवानी, रमेश भागवानी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कलवानी ने कहा इस सेवा कार्य के लिए धन गुरु नानक दरबार उल्हासनगर के प्रमुख जसकीरत सिंह एवं त्रिलोचन सिंह से उनको प्रेरणा मिली। दरबार द्वारा कोरोना काल में दो लाख लोगों को गर्म भोजन वितरित किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर भी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त 5 दिन तक कोरोना वैक्सीन शिविर लगवाए गए। यह सौभाग्य है कि सेवा करने का मौका मिला। इसमें सभी सेवादारों का सहयोग रहा। इनमें प्रमुख रुप से सुरेश वाधवानी, पार्षद विजय यादव, विकी नागवानी, चंदू मोटवानी, बलराम रामानी, राजेश माधवानी, भोजराज नारवानी, संजय चावला, विशाल डोडवानी, सुमित, राजू धामेचा, अशोक सुखिजा एवं अन्य सेवादारों का हमेशा सहयोग रहता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here