रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से अपने पैर ]पसारने लगा है। कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 2048 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं होम आईसोलेशन और अस्पताल से कुल 1402 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 15 हजार 413 हो गई है। जिसमें 1 लाख 93 हजार 997 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 770 है। आज हुई 14 लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2646 हो गई है।

दूसरी लहर का खतरा शुरू, सावधान रहने की जरूरत : एम्स डायरेक्टर

इधर एम्स के डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम नागरकर का कहना है कि प्रदेश में तो केस पहले ही कम नहीं हुए, हालांकि रायपुर में कमी जरूर आई थी। लेकिन अब दूसरी लहर का खतरा शुरू हो गया है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। एम्स में भले ही कोविड मरीजों के लिए वेंटिलेटर वाले बेड नहीं बढ़ाए गए, लेकिन बाकी विभागों में लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

देखें जिलेवार रिपोर्ट

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here