बिलासपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स में वार रूम स्थापित किया गया है। उक्त वार रूम चिकित्सालय भवन के द्वितीय तल पर स्थित चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में बनाया गया है। कोरोना टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार मनवानी वार रूम के प्रभारी होंगे तथा कम्युनिटी मेडिसिन के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कश्यप सह प्रभारी होंगे।
सिम्स के प्रभारी अधिष्ठाता की ओर से आज इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया। वार रूम में डॉक्टर व स्टाफ की अलग-अलग पालियों में चौबीसों घंटे ड्यूटी तय कर दी गई है। वार रूम में कोरोना अथवा कोरोना नहीं होने वाले मामले आने पर वहां मौजूद डॉक्टर व स्टाफ यथोचित समाधान करेंगे। मरीजों के उपचार में सामंजस्य और पर्याप्त जानकारी के अभाव में आने वाली परेशानियों का समाधान भी किया जायेगा। अन्य विभागों में यदि कोरोना वार रूम के किसी स्टाफ को किसी कार्यवश जाना पड़ता हो तब भी एक स्टाफ की यहां उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। वार रूम में कोरोना से सम्बन्धित सभी आंकड़े जैसे कुल भर्ती मरीज, कुल लिया गया सैम्पल आदि ड्यूटी में मौजूद स्टाफ द्वारा दर्ज किया जायेगा। अधीक्षक ने मई माह के लिये डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट भी निर्धारित कर दिया है।