बिलासपुर। संत बाबा थाहीरियां सिंह के गुरु नानक दरबार डेरा भक्त कंवरराम नगर सिंधी कॉलोनी में कोरोना महामारी के बचाव के लिये लोगों को निशुल्क टीकाकरण का अभी तक पांच शिविर रखे जा चुके हैं।

सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने बताया कि शुक्रवार को भी निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन धनकुना दरबार में किया गया जिसमें आज 204 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इन शिविरों में अभी तक 1154 लोग टीके लगवा चुके हैं। टीकाकरण में बड़ी संख्या में युवा आये। इस अवसर पर अमृतसर से आए मनिंदर सिंह खालसा ने दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण में दरबार के प्रमुख प्रबंधक मूलचंद नारवानी, पार्षद विजय यादव, सुरेश वाधवानी, भोजराज नरवानी, राजू धामेचा, विक्की नागवानी, विजय दुसेजा व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here