सकारात्मक काउंसलिंग सहित सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू किया जागरूकता अभियान
बिलासपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके के निर्देश पर डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय के द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, प्राध्यापक, एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ टेक्निकल टीम कार्य कर रही है।
कुलपति प्रो. दुबे ने कहा है कि राज्यपाल के निर्देश पर अलग-अलग 5 टीम बनाई गई है। यह टीम ग्रामीण अंचल व कस्बों को केंद्रित कर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसके साथ विद्यार्थी बैनर, पोस्टर, वीडियो, संदेश व शॉर्ट फिल्म के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। दुबे ने बताया कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, का पालन करने बार बार हाथ धोने, आसपास को सनराइज करने, वैक्सीनेशन, सहित अन्य सावधानियों के लिए भी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वट, विश्व विद्यालय की वेबसाइट में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रो. दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक विद्यार्थियों को ऐसे कठिन समय में पॉजिटिव काउंसलिंग भी दे रहे हैं। यूट्यूब में वीडियो लेक्चर के माध्यम से ऐसे कठिन समय में बिना किसी डिप्रेशन में जाए, सकारात्मक ऊर्जा के साथ पढ़ाई में बने रहने, मन को एकाग्र करने, सहित के अनेक टिप्स बताए जा रहे हैं।
कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के समय में हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसलिए हर किसी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह नैतिक और सामाजिक दायित्वों का पालन करे। हम शिक्षण संस्थान हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी यह है कि हम लोग अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और इस महामारी से लड़ने के लिए लोगों को बौद्धिक रूप से भी मजबूत करें। सभी टीम बेहतर कार्य कर रही है, आने वाले समय में हम और भी अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
विश्वविद्यालय इस वैश्विक महामारी के समय अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। इसके लिए विवि में टीकाकरण केंद्र और 20 बिस्तरों का कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया गया है। इसमें 10 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा है। कुलसचिव ने बताया कि वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही कोविड-19 के लिए एक भवन टीकाकरण केंद्र बनाने के लिए प्रदान किया है। अब दूसरी लहर में भी में लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। अंचल के लोग बड़ी संख्या में यहां पर आकर टीके लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य स्टाफ को विश्वविद्यालय में विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अब तक अंचल के कई हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है।