बिलासपुर। अवैध रूप से मवेशी ढोकर आंध्रप्रदेश ले जा रहे तीन ट्रकों को रोककर हिर्री पुलिस ने 23 मवेशियों को बरामद किया है जिनमें ज्यादातर जर्सी गाये हैं। इन ट्रकों पर सवार 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
13 जुलाई को हिर्री पुलिस को खबर मिली कि आंध्रप्रदेश की नंबर वाली दो ट्रक तथा कर्नाटक की नंबर वाली एक ट्रक में अवैध रूप से अधिक संख्या में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। पेन्ड्रीडीह ग्राम के पास स्थित कैलाश पेट्रोल पम्प के पास गौ सेवा के सदस्य तैनात थे, जिन्होंने इन ट्रकों को रोककर पूछताछ की। इस बीच पुलिस ने पहुंचकर ट्रक में सवार लोगों को दस्तावेज दिखाने के लिये कहा। ट्रकों को चेक करने से पाया गया कि अधिक संख्या में ठूंस-ठूंस कर जर्सी गायों व एक सांड को इन ट्रकों में भरा गया। पुलिस ने उनसे परिवहन के सम्बन्ध में कागजात दिखाने के लिये कहा लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
ट्रकों में मिले 27 मवेशियों को सुरक्षा के लिये गौशाला भेजा गया। ट्रकों को जब्त कर हिर्री थाने में रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में बी. किरण कुमार, पी. असलम खान, मुबारक अली, शेख तौशिक व दिलदार सिंह आंध्रप्रदेश के चित्तौड़ जिले के निवासी है जबकि एक अन्य आरोपी किशोर कुमार रेड्डी कोलार कर्नाटक का रहने वाला है। सभी के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) डी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।