नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और पूर्व महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 प्रथम वरीयता मत हासिल कर भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को हराया, जिन्हें 300 मत मिले। रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोडी ने इसकी घोषणा की।

चुनाव में 788 पात्र सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिससे 98.2% मतदान दर्ज किया गया। 752 मत वैध थे, जबकि 15 अवैध पाए गए। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। शुरुआती मतदाताओं में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल थे।

विपक्ष ने अपने सांसदों से “भारत की भावना” के साथ मतदान करने की अपील की थी, इसे एक “वैचारिक लड़ाई” करार देते हुए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा कि विपक्ष के सांसदों ने 100% मतदान किया।

क्षेत्रीय दलों का बहिष्कार

बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने चुनाव का बहिष्कार किया। बीजद ने कहा कि यह उनकी “भाजपा नीत एनडीए और कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन से समान दूरी” बनाए रखने की नीति का हिस्सा है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी का यह कदम तेलंगाना के किसानों की यूरिया की कमी को लेकर “पीड़ा” का प्रतीक है। एसएडी ने पंजाब में बाढ़ के कारण चुनाव का बहिष्कार किया।

14 सांसदों ने नहीं डाले वाले

चुनाव संसद भवन के वसुधा, कमरा नंबर एफ-101 में हुआ। दोपहर 3 बजे तक 96% मतदान दर्ज कर लिया गया था। 14 सांसदों ने मतदान से परहेज किया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के 50 दिन बाद हुआ।

उम्मीदवारों का परिचय

सीपी राधाकृष्णन, पूर्व लोकसभा सांसद और झारखंड के पूर्व गवर्नर, 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के रूप में “दक्षिण में पार्टी की नींव रखने” के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर, विपक्ष ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को चुना, जो 2011 में रिटायर हुए थे और इस पद के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले पूर्व शीर्ष कोर्ट जज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here