हवाई सुविधा अखण्ड धरने के 250 वें दिन हुई बड़ी सभा
एक दिन के नोटिस पर ही लगभग 50 संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए
बिलासपुर। बिलासपुर के बिल्डरों की संस्था क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप केडिया ने अपने सभी साथियों अजय श्रीवास्तव, नसीम खान, किशोर गेमनानी, सुशील पटेलिया, प्रणय रॉय आदि के साथ बिलासपुर से प्रारंम्भ होने वाली प्रथम उड़ान में संघर्ष समिति के सदस्यों को भेजने का पूरा खर्चा उठाने की घोषणा की है।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के अखंण्ड धरने के 250वें दिन मंगलवार को समिति के आव्हान पर महज 24 घंटे के नोटिस में लगभग 50 संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। धरना स्थल पर 250वें दिन का केक काटा गया और एक महती सभा भी हुई जिसमें वक्ताओं ने महानगरों तक सीधी उड़ान के साथ-साथ भविष्य में एयरपोर्ट को 4सी बनाने के लिए आवश्यक रनवे विस्तार हेतु भारतीय सेना से 200 एकड़ भूमि वापस लेने की मांग की गई। आज के अखण्ड धरने में छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस, प्रगतिशील पेंशनर कल्याण बोर्ड, नवयुवक कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज, ऑल इंडिया ट्रेडर एसोसिएशन, बिलासपुर मर्चेन्ट एसोसिएशन, क्रेडाई बिलासपुर, आदिवासी विकास परिषद, जिला अधिवक्ता संघ, जिला कांग्रेस लींगल फोरम, जिला कांग्रेस कमेंटी, भा.ज.यू.मों, ट्रेड यूनियन कौंसिल, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, द.पू.म.रेल्वे कांग्रेस, रेल्वे संघर्ष समिति, आदर्श युवा मंच, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ, कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास समिति, नगर निगम ठेकेदार संघ, जिला आटो संघ, विद्या विनोबा नगर विकास समिति, शहीद विनोद चौबे वार्ड समिति, बिलासपुर मछुवारा संघ, सिंधी समाज बिलासपुर, पंजाबी समाज बिलासपुर, सिरगिट्टी नागरिक मंच, नवयुवक यादव समाज समेत लगभग 50 संगठन आज की सभा में शामिल हुये।
कर्मचारी नेता राजेन्द्र दुबे और एस.पी. पाटनवार ने संघर्ष समिति को 3सी लायसेंस के लिए बधाई देते हुये महानगरों तक उड़ान के लिये हर संभव संघर्ष का वादा किया। ब्राम्हण विकास समिति के अरविंद दीक्षित और राम प्रसाद शुक्ला ने भारतीय सेना से 4सी एयरपोर्ट हेतु आवश्यक 200 एकड़ भूमि वापस लेने की मांग की। क्रेडाई के अजय श्रीवास्तव ने सभा में कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट चालू होने से विकास पर जो ताला लगा हुआ है वह खुल जायेगा। ट्रेड यूनियन नेता रवि बनर्जी और सी.ए. एसोशिएशन के सुरेश गोयल ने रेल्वे जोन के हुये संघर्ष को याद करते हुये कहा कि बिलासपुर की कोई लड़ाई बेकार नहीं जायेगी। आदिवासी विकास परिषद के संत कुमार नेताम और मजदूर कांग्रेस के गोपी राव ने बिलासपुर के युवाओं का आव्हान किया कि वे आने वाले संघर्ष के लिये तैयार रहे। अधिवक्ता संघ से बोलते हुए ज्योति गुप्ता और पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने महिला शक्ति के तरफ से इस लड़ाई में कदम-कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया। सिंधी समाज के प्रकाश बहुरानी ने स्थानीय व्यक्ति को जनप्रतिनिधि चुनने की वकालत की क्योंकि वही हमारा दर्द समझ सकता है। सभा को जितेन्द्र गांधी, जयप्रकाश मित्तल, मनोज तिवारी, महेश दुबे, विजय केशरवानी, ब्रम्हदेव सिंह, किशोरी गुप्ता, परसराम कैवर्त, लक्की यादव, चन्द्रशेखर बाजपेयी, सी.के. थवाईत, जावेद मेनन आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह ठाकुर और बद्री यादव ने किया।
ठीक 12 बजे 250 दिन लिखा हुआ केक महापौर रामशरण यादव और समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक भण्डारी के द्वारा सम्मिलित रूप से काटा गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि बिलासपुर का कोई जन संघर्ष बेकार नहीं किया जा सकता और हवाई सुविधा के लिए लड़ी गई यह लड़ाई इतिहास में मील का पत्थर के रूप में दर्ज होगी। 250 वे दिन की सभा में आगमन के क्रम से नरेश यादव शालिकराम पाण्डेय, कमल सिंह ठाकुर, सुशांत शुक्ला, संजय पिल्ले, समीर अहमद, दिनेश रजक, अब्दुल खान, राजा व्यास, डी.एस. ठाकुर चित्रकांत श्रीवास, अजीत भारत, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, रामा बघेल, राजेश वर्मा, प्रभात मिश्रा, आकाश दुबे, विभूति भूषण गौतम, भूट्टो राज, मनोज श्रीवास, रघुराज सिंह ठाकुर, केशव गोरख, पवन पाण्डेय, पप्पू तिवारी, अधिवक्तागण विरेन्द्र गौरहा, प्रदीप राजगीर, देवाशीष धारा, सीमा तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, विकास दुबे, अभिषेक चौबे, प्रमोद जायसवाल, अभिजीत तिवारी, साहा अली, ज्योति मानिकपुरी, जी पाण्डेय, कोमल मेश्राम, राखी बनर्जी, घनश्याम, प्रशांत पाण्डेय, पंकज सिंह, रवि शंकर तिवारी, शिवा मुद्लियार, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, शाहबाज अली, राजेश यादव, पुष्पेन्द्र साहू, मनु कुमार मिश्रा, राकेश देवांगन, वरूण वर्मा, प्रदीप जायसवाल, मुकेश मिश्रा, संतोष पीपलवा, हर प्रसाद कैवर्त, फागूलाल कैवर्त, साबर अली, अकील अली, मोहसीन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।आभार रंजीत सिंह खनूजा ने व्यक्त किया।