बिलासपुर। उसलापुर के एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं की शिकायत पर सकरी थाना पुलिस ने धनंजय गोस्वामी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इससे पहले, तोरवा इलाके में एक घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर भी पुलिस ने धनंजय गोस्वामी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
स्कूल में घुसकर धमकाता था धनंजय
उसलापुर स्थित पद्माक्षी ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल ने एसपी को लिखित शिकायत देकर बताया कि धनंजय गोस्वामी कई दिनों से स्कूल की गतिविधियों में दखल दे रहा था। वह खुद को स्कूल डायरेक्टर विनोद तिवारी का करीबी बताकर शिक्षकों को धमकाता था।
- शिक्षकों के वीडियो बनाकर उन्हें डराने की कोशिश करता था।
- पुलिस अधिकारियों से जान-पहचान होने की बात कहकर शिक्षकों की कॉल डिटेल निकलवाने की धमकी देता था।
- स्कूल के पैरेंट्स को उकसाकर शिक्षकों पर झूठे आरोप लगाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कराने की धमकी दी थी।
- स्कूल एडमिन डी. अनीश के घर जाकर भी धमकाने की कोशिश की थी।
महिलाओं की लज्जा भंग करने का मामला दर्ज
शिक्षिकाओं की शिकायत पर पुलिस ने धनंजय गोस्वामी पर महिलाओं की लज्जा भंग करने का मामला दर्ज किया है। वहीं, तोरवा थाने में भी उसके खिलाफ मारपीट का अलग से केस दर्ज हुआ है।
बड़े नेताओं से करीबी बताकर बनाता था दबाव
शिकायत में कहा गया है कि धनंजय खुद को भाजपा नेता और बड़े नेताओं का करीबी बताकर लोगों को धमकाता था। वह दिनभर थाने में अधिकारियों के पास बैठकर महिला संबंधी मामलों में जबरदस्ती केस दर्ज कराने का दबाव बनाता था।
जांच के बाद और धाराएं जोड़ी जाएंगी
सकरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यदि आगे और कोई अपराध पाया जाता है, तो नई धाराएं जोड़ी जाएंगी।