बिलासपुर। कोरोना महामारी के बारे में फेसबुक पेज पर झूठी पोस्ट डालकर अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने अभिषेक निक्कू चौबे नाम के युवक के खिलाफ महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 तथा आईपीसी की धारा 188, 505 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है।

आरोपी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली-सरकंडा में कोरोना ने दी दस्तक। इस पर कुछ यूजर्स ने पूछा कि कहां है, कौन है? पूछे जाने पर उसने लोकेशन जबड़ापारा का बताया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि अब तक सरकंडा क्षेत्र में कोरोना महामारी से कोई भी व्यक्ति पीड़ित नहीं है। इस पोस्ट के जरिये महामारी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में झूठी अफवाह फैलाकर जन-सामान्य को भयभीत किया गया। एएसपी, सीएसपी कोतवाली व सरकंडा थाना प्रभारी को निर्देश देकर उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मस्तूरी पुलिस ने आज लॉकडाउन व धारा 144 का उल्लंघन करते हुए बेवजह घूम रहे भिलईभाठा के युवक कांता बंदे (19 वर्ष) के विरुद्ध भी धारा 188 के तहत कार्रवाई की। पुलिस पेट्रोलिंग टीम को एक जगह भीड़ दिखी। वहां पुलिस के पहुंचने पर बाकी लोग भाग खड़े हुए पर उक्त आरोपी युवक रुका रहा। पुलिस ने उसे बार-बार समझाया पर वह मुझे घूमने से नहीं रोक सकते, कहते हुए पुलिस से दुर्व्यवहार करने लगा। इस पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here