बिलासपुर। भाजपा शासन में कांग्रेस शासनकाल में हुए लाठीचार्ज की जांच के लिये 10 जुलाई से प्रतिपरीक्षण शुरू हो गया।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, तरु तिवारी और अकबर अली आज जांच अधिकारी बीएस उइके के समक्ष उपस्थित हुए। अगली पेशी 15 जुलाई को होगी जिसमें शहर कांग्रेस की सचिव आशा पांडेय, कांग्रेस नेता कमलेश लव्हात्रे व कार्यालय सचिव व कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर का प्रतिपरीक्षण होगा।

पढ़ेंः दंडाधिकारी जांच है या मजाक?

ज्ञात हो कि 18 सितम्बर 2018 को कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस वालों ने कई कांग्रेसजनों पर लाठियां चलाई थी और उसके बाद बाहर भी उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें अनेक लोगों को चोट आई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। इस घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये गये थे जिसकी रिपोर्ट तीन माह में मांगी गई थी। यह जांच 22 माह बाद भी पूरी नहीं हो पाई है।

कांग्रेस का कहना है कि कोविड-19 के कारण प्रतिपरीक्षण में विलम्ब हुआ। अब पूरे जुलाई माह प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को जांच की कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here