अब अगली सुनवाई 13अक्टूबर को

बिलासपुर। प्रदेश में सड़क पर जन्मदिन मनाने, रोड जाम करने और कार की सनरूफ खोलकर सेल्फी लेते हुए स्टंट करने जैसी घटनाओं को लेकर हाईकोर्ट में स्वतः संज्ञान सुनवाई चल रही है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव की ओर से बुधवार को दाखिल हलफनामे में बताया गया कि पुलिस ने जांच पूरी कर सभी मामलों में निचली अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट ने अब इन मामलों की मॉनिटरिंग के लिए 13 अक्टूबर को अगली सुनवाई तय की है।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 8 अगस्त को हुई सुनवाई में मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि इन घटनाओं में दर्ज तीनों प्राथमिकियों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस पर शपथपत्र के जरिए विस्तृत जानकारी दी गई।

रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवकों द्वारा कारों की कतार लगाकर सड़क के बीच स्टंट करने के मामले में पुलिस ने 21 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई और जब्त वाहन बाद में न्यायालय के आदेश पर मालिकों को लौटा दिए गए।

इसी तरह बिलासपुर के रिवर व्यू रोड पर सनरूफ में खड़े होकर स्टंट और सेल्फी लेने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने चार युवकों लव उर्फ लक्की कुंभकर, अरमान उर्फ ऋषभ कुंभकर, रमाशंकर कौशिक और प्रियांशु कश्यप  के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को अपराध दर्ज किया। सभी को गिरफ्तार कर जमानत दे दी गई और 25 जुलाई को अंतिम रिपोर्ट अदालत में पेश की गई।

वहीं अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने और यातायात अवरुद्ध करने की घटना में आरोपी गुरुदेव अवस्थी उर्फ चुट्ट अवस्थी पर 2 अगस्त 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। जांच पूरी कर पुलिस ने 6 सितंबर को अदालत में रिपोर्ट सौंप दी।

चीफ जस्टिस ने कहा कि मुख्य सचिव के हलफनामे से स्पष्ट है कि पुलिस ने जांच पूरी कर सभी मामलों की रिपोर्ट निचली अदालत को सौंप दी है। कोर्ट ने निगरानी की बात कहते हुए अलगी सुनवाई 13 अक्टूबर तय की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here