रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 26 डीएसपी का प्रमोशन किया है। डीएसपी को एडिशनल एसपी बनाया गया है। लंबे समय के बाद ये प्रमोशन हुआ है। बलौदा बाजार के डीएसपी आदित्य पांडेय को एएसपी बनाया गया है। साथ ही बिलासपुर के सिविल लाइन सीएसपी निमेश बरैया को भी एएसपी बनाया गया है। वहीं सीएसपी अभिषेक महेश्वरी को भी एएसपी बनाया गया है। एडीसी सुब्रत साहू के अध्यक्षता में डीपीसी की पिछले दिनों मीटिंग हुई थी। इसमें नाम फाइनल कर सूची तैयार की गई थी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास हस्ताक्षर के लिए फाइल को भेजी गई थी। इसके बाद एएसपी के रिक्त पदों की सूची जारी की गई है।