बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रख्यात अंतरिक्ष विज्ञानी डॉ. विक्रम साराभाई के जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रदर्शनी, व्याख्यान सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। ये कार्यक्रम गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के सहयोग से राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र, इसरो, हैदराबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत 16 एवं 17 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में अंतरिक्ष प्रदर्शनी, व्याख्यान, सेटेलाइट मॉड्लस, लॉन्च व्हीकल मॉड्लस, प्रदर्शनी बस, वीडियो शो, अंतरिक्ष विज्ञान क्लब गतिविधि, सेल्फी कॉर्नर तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है जिसके समन्वयक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. एम.सी. राव बनाये गये हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here