छात्रा के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश

महासमुंद। जिले के पटेवा स्थित कन्या छात्रावास में आज शाम राष्ट्र ध्वज को उतारते समय करंट की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई। एक अन्य छात्रा काजल चौहान को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया है।

घटना शाम 5:15 बजे की बताई जा रही है। कन्या छात्रावास में ध्वज को उतारने के लिये दोनों छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई थी। लोहे के जिस रॉड में ध्वज फहराया गया था उसके ऊपर से 11 किलोवाट की बिजली लाइन गुजर रही थी। ध्वज का खंभा इस तार की चपेट में आ गया, जिससे ध्वज उतारते समय दोनों छात्राएं झुलस गई। छात्रा किरण  की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई।

छात्राओं से झंडा उतरवाने और ध्वजारोहण का खंभा हाईटेंशन लाइन के नीचे लगाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित करने का निर्देश दिया। घटना में मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख रुपये  एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये की राशि तत्काल प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही घटना में घायल छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने का निर्देश भी अधिकारियों के लिए जारी किया गया है। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने छात्रावास अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को निलंबित कर दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here