मैसूर में आयोजित साउथ ईस्ट जोन इंटर यूनिवसिर्टी युवा उत्सव से लौटे विद्यार्थी
बिलासपुर । डॉ. सीवी रामन् विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के साउथ ईस्ट जोन के इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में जमकर बाजी मारी है। सीवीआरयू ने कल्चरल प्रोसेशन में पुरस्कार प्राप्त किया है।
एआईयू का युवा महोत्सव जेएसएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, मैसूर कर्नाटक में 22 फरवरी से 26 फ़रवरी तक आयोजित किया गया था। साउथ ईस्ट में सम्मिलित कर्नाटक और तेलंगाना राज्य की विश्वविद्यालय की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कल्चरल प्रोसेशन मे बहुत सराहना मिली, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी के विभिन्न रूपों, नवाखाई उत्सव तथा आदिवासी संस्कृति को भी दर्शाया गया था।
कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि डा. सीवी रामन् विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र की लोककला का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें हर वर्ष कल्चरल प्रोसेशन में पुरस्कार मिलता है, यह परंपरा बनाए रखी है।
इस सफलता पर विवि के कुलपति प्रो. आरपी दुबे ने भी हर्ष व्यक्त किया है। इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार ने कल्चरल कोऑर्डिनेटर और टीम मैनेजर प्रो. काजल मोइत्रा, डॉ निकेत शुक्ला , जितेंद्र गुप्ता,संदीप ठाकुर ,प्रमोद शुक्ला , कैलाश दास मानिकपुरी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
हर्षिता ने दी कत्थक की प्रस्तुति
मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य महोत्सव 2024 में डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय की ललित कला विभाग की सहायक प्राध्यापक हर्षिता कुमार ने कथक की प्रस्तुति दी। इस महोत्सव में 1500 कत्थक नृत्यांगनाओं ने अपनी कला की प्रस्तुति दी, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। नृत्य महोत्सव में विख्यात गुरुओं ने शिरकत की थी, जिनमें पंडित राजेन्द्र गंगानी जी(जयपुर घराना), ममता महाराज (लखनऊ घराना), शमा भाटे (लखनऊघराना), पंडित रामलाल (रायगढ़ घराना) शामिल थे।
कभी-कभार रक्तदान शिविर लगाना काफी नहीं, साल भर अभियान चले
बिलासपुर। संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित निर्माण...