ललित कला विभाग एवं रायगढ़ कथक केंद्र की छात्राओं ने दी राग केदार की प्रस्तुति
गायन,वादन एवं नृत्य में देश भर के 150 प्रतिभागी हुए शामिल

बिलासपुर। भारत सरकार एवं नृत्य धाम कला समिति द्वारा भिलाई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगीत कला समारोह देशराग में डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय की ललित कला विभाग की छात्राओं ने दूसरा पुरस्कार जीता। साथ ही विश्वविद्यालय की प्राध्यापक को गुरु सम्मान मिला। कार्यक्रम में नृत्य, वादन और गायन में देश के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। छात्राओं ने कथक में राग केदार में प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि 26 अक्टूबर से 1 नवंबरतक भारत सरकार एवं नृत्य धाम कला समिति भिलाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगीत कला समारोह देशराग आयोजित किया गया था। इसमें डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग एवं रायगढ़ कथक केंद्र की छात्राएं प्रतिभागी के रूप में शामिल हुईं। छात्राओं ने समूह नृत्य में कथक में राग केदार की शानदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सृष्टि सिंह, अनामिका राठौर एवं विनीता सोनी ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शुक्ला ने बताया कि इस दौरान ललित कला विभाग की सहायक प्राध्यापक हर्षिता कुमार को  गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में रायगढ़ कथक केंद्र की स्थापना की गई है, जहां कथक पर राष्ट्रीय स्तर के आयोजन निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। छात्रों के इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव गौरव शुक्ला, ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीप्रकाश तिवारी, सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी।
सीवीआरयू में मनाया गया स्थापना दिवस
डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे एवं कुलसचिव गौरव शुक्ला ने डॉ.सी.व्ही.रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना डॉ.सी.व्ही.रमन की नाम पर की गई है। इसलिए हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि आदिवासी अंचल में विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य पूरा हुआ है। हम आदिवासी अंचल में शिक्षा पहुंचा रहे हैं और पूरे वनांचल, ग्रामीण क्षेत्र और मंझराटोला में उच्च शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। इस अवसर पर विष्वविद्यालय की सम कुलपति डॉ.जयति चटर्जी, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरविंद तिवारी,इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. एम.के.तिवारी, उप कुलसचिव राकेश मिश्रा, नीरज कश्यप, लोकेश थिटे सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here